आज बहुत दिनों बाद वॉट्सऐप में धोखे से ग्रुप वाली विंडो खुल गई. एक मैसेज दिखा. IAS Interview में पूछे गए सवाल. साथ में लिखा था कि अगर आप इन्हें हल कर लेंगे तो आप जीनियस हैं. तो भैया जीनियस तो हम हैं ही. बैठ गए सॉल्व करने. इंटरेस्ट बढ़ा, तो सर्च भी किया.
सवाल – मोर एक ऐसा पक्षी है जो अंडे नहीं देता, तो मोर के बच्चे कैसे पैदा होते हैं?
जवाब है – क्योंकि अंडे मोरनी देती है. मोर नहीं.
सवाल – आप IAS हैं. आपको सिगरेट जलानी है पर बहुत तेज पंखा चल रहा है. कुर्सी से बिना उठे आप पंखा कैसे बंद करेंगे.
जवाब – IAS को उठने की जरूरत नहीं. गार्ड से पंखा बंद करवाएंगे.
अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं तो आप क्या करेंगे? जवाब है – सर, मेरी बहन के लिए आपसे अच्छा वर नहीं मिल सकता.
सवाल #1 लड़कियों की शर्ट में जेब क्यों नहीं होती है?
इसलिए नहीं होती लड़कियों की शर्ट में जेब
इसके पीछे मानसिकता ये थी कि अगर महिलाओं के कपड़ों में जेब होगी, तो वे अपनी जेब में कुछ न कुछ तो जरूर रखेंगी. इससे उनके शरीर की बनावट बिगड़ जाएगी और शरीर में उभार दिखाई देगा, जिससे उनके शरीर की सुंदरता कम हो जाएगी. यही वजह है कि लड़कियों की शर्ट में पॉकेट नहीं बनाई जाती थी.
सवाल #2. लड़की के शरीर का कौन सा भाग खाया जा सकता है?
उत्तर : लेडी फ़िंगर जिसे हिंदी में भिंडी बोलते है. जिसे हम खा सकते है.
सवाल #3. लड़की के शरीर का सबसे गर्म भाग कौन सा है?
जवाब : शरीर का वह हिस्सा सबसे गर्म होता है जहां सबसे ज्यादा ब्लड सप्लाई होता है.
सवाल #4. आप सुबह उठें और आपको पता चले कि आप प्रेगनेंट हैं तो आप सबसे पहले क्या करेंगी?
उत्तर: मैं बहुत खुश हो जाउंगी और सबसे पहले ये खुशखबरी जाकर अपने पति को बताऊंगी |
Q. लड़कियों की ऐसी कौन सी चीज है जो नहाने के बाद भी कभी गीली नहीं होती है हमेसा सुखी रहती है ?.
A. लड़की सब्द तो बस आपको कन्फुज करने के लिए था वास्तब में लड़का हो या लड़की या फिर कोई सजीब हो या निर्जीब किसी की परछाई कभी नहीं भीगती है।